लखनऊ : एएनएम भर्ती का परिणाम घोषित, 5873 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत एएनएम की भर्ती निकाली गई थी। यह भर्ती संविदा पर होनी थी। जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। 5873 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए संविदा रिक्त पदों की भर्ती निकाली गई थी। जिसका परिणाम जारी किया गया है। जिन अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। उनके जनपद आवंटन की सूचना शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ एक निर्देश भी जारी किया गया है कि अभ्यर्थी अन्य किसी वेबसाइट अथवा सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी का संज्ञान ना लें।

ये भी पढ़ें:- हरदोई: ऑनलाइन शॉपिंग ने छीनी बाजार की रौनक, छोटे-मध्यम वर्ग के कारोबारियों का हो रहा काफी नुकसान

संबंधित समाचार