बहराइच: खौलते तारकोल में गिरकर बालिका झुलसी, मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड मे भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

सड़क निर्माण कर रहे लोगों की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

बहराइच, अमृत विचार। जिले के फखरपुर के कोठवल कलां में सड़क निर्माण हो रहा है। बुधवार को शाम गर्म खौलते तारकोल में बालिका गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। लोगों ने दौड़ कर बालिका को गंभीर हालत में निकाल कर आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बालिका को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के कोठवल कला में सड़क का निर्माण चल रहा है। बुधवार शाम श्रमिक तारकोल गर्मा रहे थे। जहां तारकोल खौल रहा था। उस समय वहां कोई श्रमिक मौजूद नही था। इसी दौरान इसी गांव निवासी कमला प्रसाद की दस वर्षीय बेटी मुन्नी खेलती हुई वहां जा पहुंची। पैर फिसलने से वह खौलते तारकोल पर गिर गई और काफी ज्यादा झुलस गई। वहीं बच्ची के झुलसने पर लापरवाह श्रमिक दौड़े और आनन-फानन में एंबुलेंस पर लादकर गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अभी परिवार की ओर से थाने में सूचना नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ : एएनएम भर्ती का परिणाम घोषित, 5873 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट

संबंधित समाचार