US: अमेरिका की एक महिला ने ग्रैमी अवॉर्ड के पूर्व सीईओ के खिलाफ दर्ज कराया यौन उत्पीड़न का मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक महिला ने ग्रैमी अवार्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नील पोर्टनाउ के खिलाफ 2018 में उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया। महिला ने रिकॉर्डिंग अकादमी पर मामले की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उसे भी अदालत में घसीटा है। इस महिला का नाम जाहिर नहीं किया गया है। 

उसने वयस्क उत्तरजीवी अधिनियम के तहत मैनहट्टन में प्रांतीय शीर्ष अदालत में मुकदमा दायर किया है। मुकदमे में महिला को अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त एक संगीतकार बताया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि वह 2018 की शुरुआत में पोर्टनाउ से मिली थी और साल के अंत में उनका साक्षात्कार लेने के लिए न्यूयॉर्क के एक होटल में मिलने पर सहमति जताई थी।

 महिला के मुताबिक, मुलाकात के दौरान पोर्टनाउ ने उसे नशीला पदार्थ मिला पेय पिलाया और फिर उसका यौन उत्पीड़न किया। हालांकि, 2019 में ग्रैमी के सीईओ पद से इस्तीफा देने वाले पोर्टनाउ के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा कि आरोप "पूरी तरह से झूठे" हैं और "निःसंदेह धन और आवास के लिए वीजा हासिल करने में वादी की मदद करने की अपमानजनक मांगों को पूरा करने से पोर्टनाउ के इनकार से प्रेरित हैं।” 

मुकदमे में महिला ने दावा किया कि वह पोर्टनाउ के खिलाफ शिकायत लेकर 2018 के अंत में अकादमी पहुंची थी, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, अकादमी ने एक बयान में कहा, "हमारा मानना ​​है कि आरोप बेबुनियाद हैं और हम इस मुकदमे में अकादमी का बचाव करने का इरादा रखते हैं।” 

ये भी पढ़ें:- गाजा पट्टी में बाहरी शासन का विरोध करता है जॉर्डन: अयमान सफादी

संबंधित समाचार