संभल: बाइक सवारों ने किया ग्रामीण के अपहरण का प्रयास, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ग्रामीणों ने आरोपी के हाथ से तमंचा छीनकार पुलिस को सौंपा

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव सैदपुर में बाइक सवार दो युवकों ने तमंचे के बल पर ग्रामीण के अपहरण का प्रयास किया। जिसे आसपास खड़े ग्रामीणों ने विफल किया। ग्रामीणों ने आरोपी से तमंचा छीन कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि युवक भाग निकले। पीड़ित ने कोतवाली में पहुंच पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

गांव सैदपुर निवासी सुनील पुत्र बाबूराम गुरुवार की सुबह नौ बजे गांव के चौराहे पर चाय की दुकान पर बैठा था। वहां अन्य ग्रामीण भी थे। तभी गांव का बाइक सवार युवक साथी के साथ वहां पहुंचा और सुनील के साथ गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद सुनील अपने घर जाने लगा। जब वह गांव में पहुंचा तो बाइक पर सवार दोनों युवक गांव पहुंच गए और तमंचा तान दिया। इसके बाद दोनों  उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठकर अपहरण का प्रयास करने लगे।

यह देख आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंच गए।  ग्रामीणों ने साहस दिखा कर आरोपी के हाथ से तमंचा छीन लिया। ग्रामीणों को आक्रोशित  देख बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । ग्रामीणों ने पुलिस को छीना गया तमंचा सौंप दिया। घटना के बाद सुनील ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचा और घटना की तहरीर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें:- संभल: रोडवेज बस में महिला यात्री के बैग से उड़ाए पांच लाख के जेवर

संबंधित समाचार