दो माह से न्याय के लिए दर-दर भटक रही पिता के साथ पीड़िता, कहा- पति अश्लील वीडियो दिखाकर बनाता है आप्राकृतिक संबंध

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कानपुर। गुरुवार दोपहर पुलिस ऑफिस पहुंची एक महिला ने पति पर अश्लील वीडियो दिखाकर आप्राकृतिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज कम दे पाने के कारण पति समेत ससुरालीजन शुरू से उस पर हावी हो गए। ससुर को घटना की जानकारी देने पर वह भी संबंध बनाने का लगातार प्रयास करता रहा।

आरोप है कि ससुरालीजनों ने बच्चे को छीनकर घर से भगा दिया है। जिसके बाद वह न्याय के लि दर-दर की ठोकरें खा रही है। हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली महिला ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी शादी एक दिसंबर वर्ष 2020 को कोतवाली थानाक्षेत्र के एक इलाके में सराफ का काम करने वाले युवक से हुई थी।

पीड़िता के अनुसार उसके परिजनों ने सामर्थ्यनुसार फूलबाग के एक केंद्र से दान दहेज देकर शादी कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी में दो लाख रुपये कम व मोटरसाइकिल न दे पाने के कारण पति, ससुर, सास, ननद, ददिया ससुर ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी उसने परिजनों को दी तो उन्होंने शांत रहने के लिए कहा।

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद ससुरालीजन लगातार प्रताड़ित करते रहे। इसके बाद तो हद ही कर दी। पति अश्लील वीडियो दिखाकर आप्राकृतिक सबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। वह इस बात का लगातार विरोध करती रही जिस पर वह मारपीट कर जाने से मारने की धमकी देता रहा। बताया कि 11 फरवरी 2022 को उसने पुत्र ने जन्म दिया। उसके अनुसार उसे लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा। लेकिन पति समेत ससुरालीजनों की आदत नहीं बदली।

पति लगातार उससे आप्राकृतिक संबंध बनाने लगा। उसने इस बात की जानकारी सास को दी, तो आरोप है कि उन्होंने उल्टा उसे ही डांट फटकार दिया। पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया कि इस दौरान सास से शिकायत करने पर ससुर भी उससे शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करता रहा। पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया कि रक्षाबंधन पर पति और ससुरालीजनों ने उसे मायके नहीं भेजा तो सारी घटनाक्रम के बारे में परिजनों को जानकारी दी। जिससे उनके होश उड़ गए।

बताया कि एक सितंबर को उसका भाई उसे लेने पहुंचा। आरोप है कि जहां ससुरालीजनों ने भाई व उससे अभद्रता गालीगलौज करते हुए पुत्र और साथ ले जा रहे जेवर को छीन लिया। इसके बाद धक्का देकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उससे लौटने पर जलाकर मार डालने की धमकी दी है। पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले दो माह से बिना बच्चे के दर-दर न्याय के लिए कोतवाली थाने से लेकर अधिकारियों की चौखट पर पहुंच रही हैं। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, लेकर आऊंगा धामः रामभद्राचार्य

संबंधित समाचार