जिला प्रशासन ने वनटांगिया परिवारों के साथ मनाई दीपावली, 2100 दीपों से जगमगाया रामगढ़ वनटांगिया गांव
गोंडा। दीपावली से पहले बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन ने वनटांगिया समुदाय के लोगों के साथ दीपावली मनाई। नवाबगंज ब्लाक के वनटांगिया गांव रामगढ़ में 2100 दीपक जलाए गए और दीपोत्सव का पर्व मनाया गया दीपावली से पहले इन दीपों की रोशनी रामगढ़ गांव जगमगा उठा। इस दौरान प्रशासन की तरफ से वनटांगिया परिवारों को पोषण किट, वस्त्र, मिठाई तथा अन्य खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया।प्रशासनिक अफसर को अपने बीच पाकर जंगलों के बीच रहने वाले वनटांगिया परिवारों के चेहरे खिल उठे।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर बृहस्पतिवार को नवाबगंज ब्लॉक के वनटांगिया गांव रामगढ़ में प्रदेश के पहले वनटांगिया ग्राम महोत्सव का आयोजन किया गया। देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र व जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और ग्रामवासियों ने कुल देवी के स्थान पर दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया।
महोत्सव मे विभिन्न सरकारी विभागों की तरफ से स्टॉल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और वनटांगिया समुदाय से जुड़े पात्र लोगों का ऑनलाइन आवेदन भी कराया गया।महोत्सव के दौरान चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया और लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड व जॉब कार्ड बांटे गए।
शान दीपोत्सव पर्व में शाम को रामगढ़ गांव में जिला प्रशासन की तरफ से 2100 दीपक जलाए गए दीपों की रोशनी से पूरा गांव जगमगा उठा। इस दौरान प्राइमरी स्कूल के बच्चों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। महोत्सव में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौलि, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज समेत जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: बेबस पिता बीमार बेटी को गोद में लेकर पहुंचा एसआरएन अस्पताल, नहीं मिला स्ट्रेचर
