लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की बधाई, कही यह बड़ी बात
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई दी है। सीएम ने यूपी की जनता की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। गुरुवार को जारी एक शुभकामना संदेश में सीएम योगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अर्थ सहित चार प्रकार के पुरुषार्थ बताए गए हैं। हमारा धनतेरस त्योहार इसी का द्योतक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्त्योदय की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को सुख-समृद्धि प्राप्त होगी, इसका वो भरोसा जताते हैं।
सीएम ने कहा कि धनतेरस के दिन हम भारतीय वैद्यगण भगवान धन्वंतरि का पूजन करते हैं। यह सर्वविदित है कि अच्छे स्वास्थ्य के माध्यम से ही सुख-समृद्धि पायी जा सकती है। इसलिए धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती के अवसर पर अर्थ के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने का भी संकल्प लिया जाना चाहिए। जिससे एक स्वस्थ व समृद्ध समाज निर्मित हो सके।
यह भी पढ़ें: दो माह से न्याय के लिए दर-दर भटक रही पिता के साथ पीड़िता, कहा- पति अश्लील वीडियो दिखाकर बनाता है आप्राकृतिक संबंध
