राजस्थान विधानसभा चुनाव: 31 दिन में 570 करोड़ की अवैध शराब, नगदी सहित अवैध सामग्री जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद 31 दिन में प्रदेश में 570 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है जो गत विधानसभा चुनाव के समय की जब्ती से अब तक 812 प्रतिशत से अधिक हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान में दलित महिलाओं पर ‘भयंकर अत्याचार’ हो रहा, दूसरे राज्यों में व्याख्यान दे रहीं प्रियंका: सीतारमण

इस दौरान नौ जिले ऐसे है जहां 20 करोड़ से अधिक अवैध सामग्री जब्त की गई। श्री गुप्ता ने बताया कि इस दौरान सर्वाधिक 97़ 64 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जयपुर जिले में जब्त की गई। इसी तरह अलवर में 33़ 04 करोड़, जोधपुर में 24़ 7 करोड़, उदयपुर में 22़ 28 करोड़, बूंदी में 22़ 23 करोड़, नागौर में 22़ 06 करोड़, भीलवाड़ा में 21़ 05 करोड़, बीकानेर में 20़ 8 करोड़ एवं चित्तौड़गढ़ में 20़ 97 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसी तरह अन्य अन्य जिलों में भी करोड़ों की अवैध सामग्री जब्त की गई।

ये भी पढ़ें - जीतन राम मांझी ने लगाया आरोप, कहा- कुर्सी के लालची लोग नीतीश के खाने में मिला रहे नशीला पदार्थ

संबंधित समाचार