Farrukhabad Accident: सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी को मायके छोड़ कर लौट रहा था, परिजन रो-रोकर हुए बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत।

फर्रुखाबाद में पत्नी को मायके छोड़ कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राजेपुर थानाक्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे पर डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ कर वापस घर जा रहा था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के ग्राम पहाड़पुर निवासी नन्हे कुशवाह (32) शनिवार सुबह पत्नी को ससुराल छोड़ने गए थे। ग्राम मऊ शाहजहांपुर स्थित ससुराल में पत्नी को छोड़ने के बाद दोपहर को घर वापस जा रहा था। थाना राजेपुर के डबरी मोड़ के आगे तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से राजेपुर सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिलने पर मृतक के पिता रमेश, ससुर रामसैनी भी आ गए। ससुर ने बताया कि नन्हे चार भाई बहन में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई मिथलेश, छोटी बहन मीरा मीना है। उनकी बेटी से शादी नौ साल पहले हुई थी। एक दिव्याग पुत्र कार्तिक (3) है। मां रामरानी, पत्नी मोनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire : चलता डंपर बना आग का गोला, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान, यातायात हुआ बाधित

संबंधित समाचार