बस्ती में बोले मंत्री सूर्य प्रताप शाही - योगी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के कैबिनेट मन्त्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है सरकार द्वारा किसानो के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं निरन्तर संचालित की जा रही है। यहां सर्किट हाउस में किसानो से सम्बंधित एक बैठक मे सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि हम सभी लोगों के थाली में जो भी भोजन आता है उस सबकी खेती करनी चाहिए। कृषि केन्द्र बंजरिया में मशरूम की खेती करने के लिए क्लस्टर भी बन गया है और उसका प्रोडक्शन भी किया जा रहा है आने वाले समय में मशरूम की खेती साल के 12 महीने की जा सकेगी। प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों के हितो के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। योगी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। 

सरकार द्वारा किसानों को खेती करने के लिए विभिन्न प्रकार की कृषि यंत्रो पर भारी छूट देकर उन्हे यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानो की फसल अगर आपदा मे नष्ट या क्षति हो जाती है तो सरकार द्वारा किसानों की भरपाई करने के लिए अनुदान दिया जाता है। उन्होने कहा कि जब से प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्र तथा प्रदेश मे सरकार बनी है तबसे किसानों के हितो के लिए महत्वपूर्ण कार्य हुए है जो बहुत ही सराहनीय है।जनपद में 12 हजार मिनी किट बीज प्राप्त हुआ है यह मिनी किट किसानों में पीओएस मशीन से तेजी से वितरित किया जायेगा। यदि कहीं पर सर्वर की समस्या आती है तो आधार कार्ड लेते हुए मिनी किट बीज वितरित किया जाये। 

किसानो से अपील करते हुए उन्होने कहा कि किसान को दलहन, तिलहन रवि की फसलों की पैदावार पर भी ध्यान देना चाहिए। इस दौरान उनके द्वारा 150 किसानों को विभिन्न प्रकार के मिनी किट वितरित किया गया। इस मौके पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। किसानों की आय दुगुनी हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मिनी किट बीज 4 हजार किसानों में वितरित किया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर और भी वितरित किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चैधरी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चैधरी, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, उप निदेशक कृषि, कृषि अधिकारी डा0 राजमंगल चैधरी, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा, जगदीश शुक्ल सहित भारी संख्या में किसान व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : रालोद ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारी, कार्यसमिति बैठक कर बनाएंगे रणनीति

संबंधित समाचार