उप्र: आजमगढ़ में हेलीकाप्टर क्रैश, प्रशिक्षु पायलट की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। सराय मीर में यह घटना एक खेत में हुई। हेलीकॉप्टर पूर्वाह्न लगभग 11.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

सराय मीर में यह घटना एक खेत में हुई। हेलीकॉप्टर पूर्वाह्न लगभग 11.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जबकि दो अन्य पैराशूट की मदद से हेलीकॉप्टर से कूद गए। मृतक की पहचान प्रशिक्षु पायलट कोणार्क सरन के रूप में हुई है।

अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने अमेठी के फुर्सतगंज एयरफील्ड स्थित एक पायलट प्रशिक्षण संस्थान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर अकादमी का था। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

संबंधित समाचार