मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक के नीचे घुसी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा नेशनल हाईवे 58 पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार की ट्रक के नीचे घुस गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार से शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सभी मृतक दिल्ली-शाहदरा के बताए जा रहे हैं। मंगलवार को तड़के करीब 4.00 बजे थाना छपार क्षेत्र में शाहपुर कट के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर यह सड़क दुर्घटना हुई।

घटना की जानकारी देते हुए सीओ विनय गौतम ने बताया कि सियाज कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी। इसमें कार सवार सभी 6 युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की शिनाख्त शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल और एक और दोस्त सवार थे। ये सभी शहादरा, दिल्ली के रहने वाले थे। थाना छपार पुलिस ने मृतकों के स्वजन को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आग बबूला हुई हिंदू महासभा, कहा- दर्ज करवाएंगे FIR!

संबंधित समाचार