अमरोहा: वाहन की टक्कर से बरेली के युवक की मौत, हाईवे पर कार का टायर बदलते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर पंक्चर होने पर कार का टायर बदल रहे बरेली निवासी युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में रखे मोबाइल से मिले नंबर से मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

जनपद बरेली जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र के मोहल्ला टांडा निवासी 35 वर्षीय बदरूल हसन सोमवार देर रात एक बजे दिल्ली से अर्टिका कार में सवार होकर अपने घर जा रहा था। रजबपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित गांव जमापुर के पास अचानक कार का टायर पंक्चर हो गया। जिसके बाद बदरूल हसन कार सड़क किनारे खड़ी कर टायर बदलने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

 इस हादसे में बदरूल हसन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक के पास मिले मोबाइल से हादसे की जानकारी परिजनों को देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हादसे को अंजाम देने वाले चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो लोगों की मौत... छह लोग गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि