प्रतापगढ़: पेड़ से टकराई अनियंत्रित बस, एक यात्री की मौत, 17 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। जिले के कुण्डा कस्बे के तिलौरी मोड़ के निकट बुधवार की सुबह एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित 17 यात्री घायल हो गये। पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) कुण्डा, अजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि निजी बस प्रतापगढ़ से कुण्डा आ रही थी कि कस्बे से पहले तिलौरी मोड़ पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। इसके चलते बस चालक सहित 18 यात्री घायल हो गए। 

सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों नें संविदा डाककर्मी रामदास (65 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। बस चालक सहित 17 यात्रियों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: सेल्फी लेने पहुंचे युवक को नाना पाटेकर ने जड़ा जोरदार थप्पड़, देखें Video

संबंधित समाचार