जम्मू कश्मीर बस दुर्घटना में हुई जनहानि पर सीएम योगी ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे में मारे जाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, '' जम्मू-कश्मीर के जनपद डोडा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है''।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें;-प्रयागराज: युवक की पिकअप से कुचलकर हत्या, शराब के नशे में साथियों से हुआ था झगड़ा

संबंधित समाचार