बरेली: पिकअप गाड़ी की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। ऑटो से उतरकर सड़क  किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला को तेजी से आ रही पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था।

लेकिन उसने रास्तें में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैंट थाना क्षेत्र के गांव क्यारा में बीती शाम हुई सड़क दुर्घटना में बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव सत शावर निवासी गेदन लाल की 57 वर्षीय पत्नी प्रवेश कुमारी की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रवेश कुमारी का मायका बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव क्यारा में है। कुछ दिन पहले उसने अपने बेटे का विवाह किया था। जिसके बाद वह विवाह का उपहार देने के लिए अपने मायके आने को ऑटो में बैठकर कल शाम को अपने घर से चली थी।

लेकिन क्यारा गांव के पास ही जब वह ऑटो से उतरकर किराया दे रही थी, इसी दौरान तेजी से आ रही पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाली गाड़ी और उसके चालक को पकड़ कर दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रवेश कुमारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।  लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर टक्कर मारने वाली गाड़ी को कब्जे में ले लिया और उसके चालक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढे़ं- बरेली: पांच साल के बच्चे भी मिर्गी रोग की चपेट में आ रहे

 

संबंधित समाचार