अतीक-अशरफ हत्याकांड में शूटरों की हुई पेशी, सुनवाई टली

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में  आरोपी शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य प्रतापगढ़ जेल में बंद है। तीनों शूटरों को शुक्रवार को जिला सत्र न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। सुनवाई के दौरान आरोपी शूटर सनी सिंह के अधिवक्ता ने केस की तैयारी के लिए कोर्ट से समय मांगा है। न्यायालय ने सुनवाई को रोकते हुए अगली सुनवाई चार दिसंबर के तय किया है।

हत्याकांड के तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई शुरू होते ही आरोपी सनी सिंह के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला ने केस की तैयारी के लिए कुछ समय मांगा है। कोर्ट ने केस की तैयारी के लिए समय देते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख चार दिसंबर दी है।  इस बारे में जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि अगली तिथि पर केस में आरोप तय किया जा सकता हैं।

ये भी पढ़ें -उपलब्धि : शोधार्थी अमित को अमेरिका में मिला युवा वैज्ञानिक सम्मान

संबंधित समाचार