रायबरेली: ट्रक चालक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सरेनी, रायबरेली। शनिवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्रक चालक ने फंदा लगाकर जान दे दी। इससे कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव के रहने वाले कौशलेंद्र सिंह (42 वर्ष) पुत्र मनराज सिंह पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। दीपावली पर्व में वह घर आए थे। तब से घर ही पर थे। 

शनिवार की सुबह करीब 8 बजे उन्होंने दोनों बच्चों को पहले स्कूल पहुंचाया। इसके बाद जब घर लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी स्नान कर रही हैं। मौका देखकर कौशलेंद्र पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर लटक गए। कुछ देर बाद पत्नी जब घर से बाहर निकली तो पति को फंदे पर लटका देखकर हैरान रह गई।

उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे और 112 पुलिस को घटना से अवगत कराया। 112 पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। तभी थाने की पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से बेटी श्रद्धा 10 वर्ष व बेटे युवराज उम्र 5 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: भागवत कथा में सुंदर झांकियों ने मोहा मन, कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

संबंधित समाचार