बरेली: बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर से 80 हजार की दवाएं जब्त

बरेली: बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर से 80 हजार की दवाएं जब्त

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज के गांव अटा कायस्थान में शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर के छापे में मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस के चलता पाया गया। जांच के बाद मेडिकल स्टोर से करीब 80 हजार रुपये कीमत की दवाएं जब्त कर ली गईं। संदिग्ध नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी ने शनिवार को पुलिस के साथ अटा कायस्थान में बिना अजमत खान के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छानबीन में पाया गया कि मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस के चलाया जा रहा है।

बबिता रानी के मुताबिक मेडिकल स्टोर पर मौजूद सारी अंग्रेजी दवाएं जब्त कर ली गईं। इनमें से सात संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। टीम के गांव पहुंचने के बाद कई और मेडिकल स्टोर बंद हो गए।

ये भी पढे़ं- बरेली: विषय नहीं बदलने से परीक्षा फार्म भरने में आ रहीं दिक्कतें