मुरादाबाद: दहेज उत्पीड़न में आशी का तलाक व पूनम को ससुराल से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

आशी ने ससुराल वालों पर जान से मारने की कोशिश करने का लगाया आरोप, बेटी को फर्श पर पटका

मुरादाबाद, अमृत विचार। शादी के बाद ससुराल वाले विवाहिता को अतिरिक्त दहेज के लालच में प्रताड़ित कर रहे हैं। पिछले दिनों सिविल लाइन के जिगर हाईट में ससुराल वालों ने आशी रहमान को मारपीट कर घर से भगा दिया। इसी तरह से कंजरी सराय की पूनम यादव को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। दोनों पीड़िताएं वर्तमान में मायके में रह रही हैं।

आशी रहमान ने मारपीट व धोखाधड़ी के मामले में पांच नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आशी ने अपने पति सुहेल इकराम, सास नजमा खातून, ससुर इकराम हुसैन, ननद अर्शी नाज, भांजा अलमाब हुसैन को नामजद किया है। सभी सिविल लाइन में जिगर हाईट के रहने वाले हैं। पीड़िता ने बताया कि इस मामले में उसने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि उसका निकाह 4 जून 2021 को सुहेल इकराम से हुआ था। उसके डेढ़ वर्ष की बेटी भी है।

 उसने बताया कि 28 अगस्त 2021 को पीड़िता के घर आरोपी सुहेल की पूर्व पत्नी और उसके परिजनों ने आकर खूब हंगामा किया। आशी के ससुराल वालों ने सुहेल इकराम की पहली पत्नी व उसके मायके वालों के विरुद्ध ही लूट, मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी थी। आशी के इस बारे में पूछने पर सुहेल और अन्य लोगों ने मारपीट की व तकिया से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की।

 यही नहीं, 26 जनवरी को भांजे अलमाब ने आशी से अश्लील हरकतें की। 28 मार्च को सुहेल और अन्य लोगों ने आशी को जमकर पीटा और उसकी बेटी को जान से मारने की नियत से फर्श पर पटक दिया था। पीड़िता ने यूपी डॉयल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया था। फिर पति सुहेल ने आशी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने बताया कि 28 अगस्त को वह भूड़ा चौक से घर आ रही थी तभी लगड़े की पुलिया के पास सुहेल व दो अन्य ने उससे गाली-गलौज कर मारपीट की।

एक लाख रुपये के चक्कर में गर्भवती को पीटा
कोतवाली क्षेत्र के कंजरी सराय में विकास मंजिल के सामने की निवासी पूनम यादव ने अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में ससुराल पक्ष के छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पूनम ने अपने पति राहुल यादव, सास लक्ष्मी यादव, देवर गौरव, जेठ अमित और जेठानी अंजलि व तेहरी सास मुन्नी देवी को नामजद किया है। पूनम ने पुलिस को बताया है कि उसका विवाह 2 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के जिला व थाना रुद्रपुर में गांधी कॉलोनी के निवासी राहुल यादव से हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी कम दहेज के लिए मारपीट करते थे। जेठ उससे गलत व्यवहार करता है। देवर गौरव ने उसके कई बार अश्लील हरकत की। 12 जून को आरोपियों ने पीड़िता को गर्भावस्था में मारा और घर से निकाल दिया। साथ ही मायके से एक लाख रुपये लेकर आने को कहा। पूनम के एक बेटी पहले से है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कक्षा 9 की छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार