डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी जैकलीन फर्नांडीस, पहली वेब सीरीज 'Greatest of All Time' को लेकर है‍ं उत्साहित

डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगी जैकलीन फर्नांडीस, पहली वेब सीरीज 'Greatest of All Time' को लेकर है‍ं उत्साहित

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही है। जैकलीन जिओ सिनेमा की वेब सीरीज जीओएटी (ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम) में काम करती नजर आएंगी।

https://www.instagram.com/p/CzvSmNpvKxU/?hl=en&img_index=1

इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे। इस वेवसीरीज में जैकलीन के साथ नील नितिन मुकेश अहम भूमिका में होंगे। जैकलीन अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

इस वेबसीरीज की शूटिंग मुख्यतः मुंबई में ही होगी। अगले चार महीनों में शो को विभिन्न शेड्यूल के अंतर्गत मुंबई के ही अलग-अलग स्थानों पर शूट किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : Zeenat Aman Birthday: पत्रकारिता छोड़ फिल्मी दुनिया में आई थीं जीनत अमान, जानिए उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

Post Comment

Comment List