काशीपुर: स्टोर स्वामी का मोबाइल छीन कर बाइक सवार दो युवक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार, लूटा मोबाइल किया बरामद

काशीपुर, अमृत विचार। स्टोर स्वामी का मोबाइल छीन कर बाइक सवार दो युवक फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी युवकों को लूटे हुए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

मौहल्ला कटोराताल पठानों वाली गली निवासी रोहित दिवाकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 नवंबर की रात्रि वह अपने स्टोर को बंद करके घर को वापस जा रहा था। तभी सरकारी अस्पताल के बराबर वाली रोड के पास से बाइक सवार दो युवकों  उसका मोबाइल छीनकर विजयनगर बस्ती की तरफ भाग गए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथ ही घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रकाश में आये दो युवक राजन पाल निवासी चैती फार्म  व अभिषेक मनराल निवासी वैशाली कॉलोनी थाना आईटीआई को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

दोनों आरोपी शातिर अपराधी है। इनके खिलाफ काशीपुर व आईटीआई थाने में शस्त्र अधिनियम सहित अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस ने केस में धारा 411/34  आईपीसी की बढ़ोत्तरी कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, एसआई प्रकाश बोरा, हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल ईश्वर सिंह शामिल रहे।

संबंधित समाचार