महिला अधिकारी से बदसलूकी पर बोले अखिलेश- ‘नारी शक्ति वंदन’ का ढोंग क्यों कर रही है भाजपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में महिला अधिकारी से बदसलूकी के मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ जहां महिला पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है तो वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर योगी सरकार पर सवाल किया है।  

 
अखिलेश यादव ने पीड़ित महिला अधिकारी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- उप्र में जब एक पीसीएस महिला अधिकारी वीडियो के ज़रिये एक दूसरे अधिकारी के द्वारा उसके घर में घुसकर उसकी अस्मिता व जीवन के लिए ख़तरा बनने की बात कह रही हो लेकिन उसकी FIR तक लिखने में कई दिन लग गये हों तो भाजपा सरकार बताए कि ‘नारी शक्ति वंदन’ के ढोंग का नाटक वो क्यों कर रही है। 

इसके साथ ही सपा प्रमुख ने कहा कि ये एक बेहद गंभीर मामला है क्योंकि आम जनता के लिए प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार का चेहरा होते हैं अगर वो अधिकारी ख़ुद ही असुरक्षित और पीड़ित होंगे तो जनता सरकार में रहा-सहा विश्वास भी खो देगी। समाजवादी पार्टी समस्त निष्ठावान अधिकारियों के समर्थन में खड़ी होकर, शीघ्र दंडात्मक-निर्णायक  कार्रवाई की माँग करती है। 

वहीं इस मामले पर महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अखिलेश के पोस्ट को रीपोस्ट कर लिखा- बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ..भाजपा के लिए एक चुनावी शिगूफा है..जिस प्रकार काला धन और 15 लाख शिगूफा था.!

वहीं इस मामले में बीते दिनों अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया था कि, पीड़िता ने अपने एक सहयोगी के खिलाफ मारपीट और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने बताया था कि तहरीर के आधार पर नायब तहसीलदार के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें -हाइवे किनारे अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की जताई जा रही आशंका

संबंधित समाचार