मुजफ्फरनगर : हिंसक विवाद में जमकर चले लाठी-पत्थर, एक की मौत
मुजफ्फरनगर, अमृत विचार। जिले के मीरानपुर थाना क्षेत्र के केथोडा गांव में मामूली बात को लेकर दो समूहों के बीच हुए हिंसक विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शकील अहमद ने बताया कि सोमवार की रात कुछ लोग शराब पी रहे थे और तभी कासिम पहलवान (55) और अन्य लोगों के बीच विवाद हो गया।
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और लाठियों और पत्थरों का खुलेआम इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि इस विवाद में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां कासिम पहलवान को मृत घोषित कर दिया गया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो फरार हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : डिवाइडर से टकराई बीटेक छात्र की बाइक, लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
