पीलीभीत: एक शायरी सुनाकर भाजपा सांसद ने साधा अपनी सरकार पर निशाना..जानिए क्या है मामला

पीलीभीत: एक शायरी सुनाकर भाजपा सांसद ने साधा अपनी सरकार पर निशाना..जानिए क्या है मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए दिखे। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर एक शायरी के माध्यम से अपनी बात कह गए। देश में एक करोड़ सरकारी पद रिक्त होने और निशुल्क राशन वितरण को जोड़ते हुए कहा कि तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी मिला आटा, दाल और चना..।

बता दें कि जनपद भ्रमण के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर, टाह, अमरिया ब्लॉक क्षेत्र के रोहतनिया, रफियापुर, भिंडारा, हरदासपुर, भूड़ा कैमोर, देवरनिया तुर्कपुर बड़वार आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया।

इससे पहले उन्होंने सुबह आठ बजे शहर के असम चौराहा स्थित शंकर सॉल्वेंट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जन समस्याएं सुनी। सांसद ने कहा कि देश में ऐसा हिन्दुस्तान बनना चाहिए, जिसमें किसी को यह न लगे कि वह अपने सपने साकार नहीं कर पाएगा। 

अफसोस की बात यह है कि आज हमारे देश में करोड़ों लोग हैं, जिनके अंदर हुनर, प्रतिभा, मेहनत और हिम्मत है, लेकिन उनकी कहीं कोई पहुंच नहीं है। कई साल पहले जब वह पहली बार पीलीभीत से चुनाव लड़ने आए थे, तो एक बुजुर्ग ने कहा था कि आप ऐसे पहले नेता हैं जो राजनीति में ईमानदारी की बात करते हैं। बुजुर्ग ने कहा था कि जब वह छोटे थे तब महात्मा गांधी को देखा था कि वह बिना कपड़े फकीर देश की सेवा में लगे थे। कहा कि उस दौरान मां ने अपना मंगलसूत्र बापू के चरणों देश के लिए दे दिया था।

उन्होंने सच्चाई के दम पर देश को आजादी दिलाई। आजादी तो मिल गई है, लेकिन लोग अभी भी गुलाम हैं। आजादी के बाद भी परिवार का कोई भी सदस्य पुलिस या अन्य अधिकारी के पास अपने हक बात करने जाता है तो उसको दबना पड़ता है। इज्जत का रास्ता बहुत कठिन है। गरीबों को लोन लेना बिना रिश्वत के नहीं मिलता। सांसद के मझोला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: सोना बताकर पीलत के सिक्के थमाए और धरे गए चार जालसाज..जानिए मामला

 

Post Comment

Comment List