यूएसटी ने हैदराबाद में खोला नया केंद्र, अगले तीन वर्षों में कर्मचारियों की संख्या 4,000 करने की योजना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस कंपनी यूएसटी ने हैदराबाद के इंटरनेशनल टेक पार्क में एक नई उन्नत सुविधा खोली है। कंपनी की योजना अगले तीन वर्षों में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुनी कर चार हजार करने की है। यूएसटी की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, अमेरिका केंद्रित कंपनी के कमर्चारियों की संख्या अभी 2,000 है। उसकी योजना अगले दो-तीन वर्षों में इसे दोगुना करने की है। 

हैदराबाद के इंटरनेशनल टेक पार्क में 1,18,000 वर्ग फुट में फैली इस सुविधा में दूरसंचार, हाईटेक, खुदरा तथा बीमा सहित कई क्षेत्रों में अनुसंधान संबंधी काम किए जाएंगे। यह देश में इसका चौथा विकास केंद्र है। मुख्य कार्यकारी कृष्ण सुधींद्र ने कहा कि नया केंद्र कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग और ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। 

‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ से तात्पर्य ऐसी तकनीक से है, जिसके जरिए सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इंटरनेट के जरिए आपस में जोड़ा जाता है। मुख्य परिचालन अधिकारी अलेक्जेंडर वर्गीस ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और चेन्नई के बाद यूएसटी की देश में यह (हैदराबार स्थित) चौथी प्रयोगशाला है। 

ये भी पढे़ं- Titan कंपनी की अगले पांच साल में 3,000 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना