रायबरेली : निहस्था पोस्ट ऑफिस के पास मिला वृद्ध का शव, पुलिस ने जताई ये आशंका  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

खीरों / रायबरेली, अमृत विचार। एक विक्षिप्त का शव क्षेत्र के निहस्था गांव के पोस्ट ऑफिस के पास संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत ठंड लगने के कारण हुई है । 
     
बुधवार की सुबह निहस्था गांव के पोस्ट ऑफिस के पास एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा हुआ था। गांव के लोगों ने वृद्ध का शव पड़ा देखा तो सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। उसके बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक काफी समय से इधर उधर घूमता रहता था और मांगकर खाता था। वह मानसिक रूप से बीमार था। 

पुलिस ने अधिकृत रूप से बयान जारी करके बताया कि मृतक के शरीर पर कोई जाहिर चोट नहीं है। मौत का कारण प्रथम दृष्टया ठंड लगना प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है, जिससे मौत का असली कारण स्पष्ट हो जाएगा। मृतक का नाम पता अज्ञात बताया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें -उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

संबंधित समाचार