मुरादाबाद एसएसपी पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाया आरोप, कहा- लोगों को तुमसे खतरा...तुम्हें सुरक्षा की क्या जरूरत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद हेमराज मीना की आपत्तिजनक टिप्पणी पर देश भर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पद अधिकारियों में रोष है। देश के सभी प्रदेशों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निंदा की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हेमराज मीना के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज ने बताया, मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को रामपुर की मिलक तहसील स्थित भैंसोड़ी शरीफ दरगाह पर उर्स में आना था। राष्ट्रीय अध्यक्ष को वाई श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है। इसके बावजूद मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सुरक्षा देने से इंकार कर दिया। जबकि डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को सुरक्षा देने का आदेश भी जारी किया गया था। 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सहायक ने एसएसपी मुरादाबाद से बात की तो उन्होंने मुस्लिम समाज के प्रति नफरत भरी भावना दिखाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सहायक से बोला कि इन लोगों से लोगों को खतरा है, इनको किससे खतरा हो सकता है। इस घटना के बाद जमाल सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद की शिकायत की और एक्शन लेने की बात कही है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को वाई श्रेणी सुरक्षा महाराष्ट्र में मिली है। मेरे पास किसी प्रकार का कोई फोन नहीं आया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष हर बार आते हैं। स्क्वाड की डिमांड करते हैं, इसलिए उन्होंने अनर्गल आरोप लगाए हैं। - हेमराज मीना, एएसपी।

ये भी पढे़ं- रामपुर के युवक की मूंढापांडे में हादसे में मौत, मां घायल

 

संबंधित समाचार