बरेली: डिप्रेशन में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बरेली, अमृत विचार। तनाव में चल रहे एक युवक ने आज सुबह नीम के पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। मृतक के पिता ने बेटे की मौत के लिए उसके ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया है।
कस्बा व थाना नवाबगंज में एक खाद की दुकान पर काम करने वाले पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा नाथू निवासी रमेश चंद्र के बेटे अर्जुन ने आज सुबह नवाबगंज में बिजोरिया स्टेशन मार्ग पर नीम के पेड़ से गमछा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के पिता ने बताया कि अर्जुन का विवाह इसी वर्ष 7 मई को भुता के गांव मगरासा निवासी रोहिणी से हुआ था जो दीपावली के अवसर पर अपने मायके गई थी। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
अर्जुन पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया लेकिन ससुरालियों ने उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेजा। इसके चलते वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त चल रहा था और आज सुबह नवाबगंज स्थित अपने कमरे से निकलकर बिजोरिया मार्ग पर खेत के पास लगे नीम के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। पास के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने उसके शव को फांसी पर लटके देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: सज गया चौबारी रामगंगा घाट, डीएम ने फीता काटकर किया मेले का आगाज
