बरेली: डेंगू के सात नए मरीज मिले, 987 हुई संख्या
बरेली, अमृत विचार : ठंडक बढ़ने के बाद भी डेंगू मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को जिले में सात नए मरीज मिले हैं। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 987 हो गई है। इसी तरह से मरीज मिलते रहे तो मरीजों का आंकड़ा एक हजार पार कर जाएगा। पिछले वर्षों में नवंबर की शुरुआत में ही डेंगू का प्रकोप समाप्त हो गया था मगर इस वर्ष प्रकोप कम नहीं हो रहा है। बीते 20 वर्षों में डेंगू के मरीजों का यह सबसे अधिक आंकड़ा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: दलहन, तिलहन पर करें फोकस, देश बनेगा आत्मनिर्भर
