बरेली: बिल्ड एक्सपो- सपनों के घर को कम लागत में सुंदर बनाने को मिलेंगे नए विकल्प
आज से तीन दिवसीय एक्सपो शुरू, बरेली क्लब मैदान में देशभर की 125 कंपनियों ने लगाए हैं अपने स्टॉल, बरेली आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
बरेली, अमृत विचार: आप अपने सपनाें का घर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो किस तरह की नई तकनीक से घर बनाएं, किस तरह कम लागत वाली सामग्री का प्रयोग करें, ऐसी कई बातों की जानकारी देने के लिए बरेली क्लब के मैदान में शुक्रवार से बिल्ड एक्सपो आयोजित की जा रही है। घर बनाने के सपने को उड़ान देने के लिए बिल्ड एक्सपो में एक ही स्थान पर कई अच्छे विकल्प भी मिलेंगे।
विशेषज्ञ भी आपका मार्गदर्शन करेंगे। आयोजन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों की 125 कंपनियों ने घर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के स्टॉल लगा दिए हैं। बरेली आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने बिल्ड एक्सपो के आयोजन की भव्य तैयारी की है।
बरेली क्लब में गुरुवार को बिल्ड एक्सपो की जानकारी देते हुए बरेली आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सलभ सक्सेना ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से हर दो वर्ष के बाद एक्सपो का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोविड के कारण लंबे समय बाद इसका आयोजन हो रहा है। आर्किटेक्ट अनुपम सक्सेना ने बताया कि यह पूरे उत्तर भारत का अनूठा आयोजन है।
बरेली के आर्किटेक्ट शहरवासियों को नवीन उत्पाद और टेक्नोलॉजी से रूबरू कराने के लिए इसका आयोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें 125 कम्पनी के विभिन्न उत्पाद व टेक्नोलॉजी प्रदर्शित की जा रही हैं। जिसमें इटेलियन पत्थर से विभिन्न प्रकार की टाइल्स, बाथ फिटिंग्स, ड्रेनेज और वाटर सप्लाई पाइप, बिजली के उपकरण, तार आदि साथ-साथ दीमक और सीलन आदि से रोकथाम की समस्त जानकारी उपलब्ध रहेगी।
आर्किटेक्ट योगेन्द्र सक्सेना ने बताया कि युवा पीढ़ी को भी जोड़ने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इनमें 24 नवम्बर को कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण जागरूकता पर पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए महिलाओं का उत्थान, देश का उत्थान विषय पर टी-शर्ट पेंटिंग और सांस्कृतिक विविधता विषय पर डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए फेस पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
युवा आर्किटेक्ट को पुरस्कार से मिलेगा प्रोत्साहन: मेला कोआर्डिनेटर आर्किटेक्ट पवन भट्ट और जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनुपम अग्रवाल के नाम पर यंग आर्किटेक्ट व स्टूडेंट अवार्ड का आयोजन विशेष रहेगा। आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की स्मृति में यंग आर्किटेक्ट अवॉर्ड दिया गया।
10 वर्षों से कम कार्यरत आर्किटेक्ट के कार्यों एवं स्टूडेंट अवॉर्ड उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले वर्ष की गई थीसिस पर दिया जाता है। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और 51 हजार रुपये दिए जाएंगे। आर्किटेक्ट अनिल सक्सेना, विमल गुप्ता, नवनीत अग्रवाल, अतर सिंह आदि ने बताया कि एक्सपो की शुरुआत मुख्य अतिथि बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि सचिव योगेन्द्र कुमार करेंगे।
शाम को प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण व शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल करेंगे। आर्किटेक्ट विकास मेहरा ने बताया कि एक्सपो में प्रवेश निशुल्क है। साथ ही रोजाना लक्की ड्रॉ होगा।
जिसमें प्रथम दिन 1 स्कूटी लक्की ड्रा में निकाली जाएगी और आखिरी दिन लक्की ड्रा में एक मोटर साइकिल का पुरस्कार दिया जाएगा। विभिन्न, टीवी, ओटीजी और घरेलू उपयोगी चीजें भी लक्की ड्रा में वितरित की जाएंगी।
12 फुट लंबी टाइल्स को बरेली में लांच करेगी इंदौर की कंपनी: बिल्ड एक्सपो में इंदौर की मशहूर टाइल्स कंपनी सिम्पोलो 12 फुट लंबी टाइल्स भी लांच करेगी। अध्यक्ष सलभ सक्सेना ने बताया कि कंपनी की ओर से पहली बार इतने बड़े आकार में टाइल बनाई गई है, जो बड़े घर, फैक्ट्री, कॉरपोरेट आफिस की शोभा बढ़ाने का काम करेगी।
इसके साथ ही शाहजहांपुर की एक कंपनी की ओर से 12 फुट के नए दरवाजे को भी लांच किया जाएगा। कंपनियों के उत्पाद के लांच से निश्चित तौर पर बरेली के निर्यातकों को काफी लाभ मिलेगा।
