बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 30 शिक्षक रिसर्च ग्रांट के लिए देंगे प्रस्तुति

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के 30 शिक्षकों का रिसर्च प्रोजेक्ट का चयन हुआ है। इन शिक्षकों को 30 नवंबर को उच्च शिक्षा परिषद के कार्यालय में प्रस्तुतीकरण देना होगा। इसके बाद प्रोजेक्ट के लिए धनराशि जारी की जाएगी।

इसके अलावा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली के अंतर्गत विश्वविद्यालय से संबद्ध नौ जिलों के महाविद्यालयों के छह शिक्षकों का भी चयन हुआ है, जिसमें बरेली कॉलेज के दो शिक्षक शामिल हैं। विश्वविद्यालय परिसर के जिन शिक्षकों का चयन हुआ है, उनमें डॉ. छवि शर्मा, डॉ. आशीष कुमार जैन, डॉ. दीपक गंगवार, डॉ. राकेश कुमार मौर्य, प्रो. संतोष अरोड़ा, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. रीना पंत, डॉ. पंकज कुमार अरोड़ा, डॉ. देश दीपक गंगवार,

डॉ. एसके पांडेय, डॉ. मुकुल कुमार गुप्ता, डॉ. प्रिया सक्सेना, डॉ. एमके सिंह, डॉ. विनय ऋषिवाल, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. विजय कुमार सिन्हाल, प्रो. पीबी सिंह, सुमित श्रीवास्तव, डॉ. अमित सिंह, प्रो. नवीन कुमार, डॉ. अजीत सिंह, प्रो संजय मिश्रा, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. अतुल सरोजवाल, डॉ. जनक कपूर, रुचि द्विवेदी, डॉ. अनीता त्यागी, डॉ. एमएस करुणा, डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी हैं।

इसमें डॉ. अमित सिंह रोल एंड इंपेक्ट ऑफ ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ऑन वर्किंग ऑफ लीगल सेक्टर, कोर्ट मैनेजमेंट एंड जस्टिस डिलीवरी सिस्टम इन उत्तर प्रदेश, डॉ. अनीता त्यागी का किसानों के आर्थिक विकास में बागवानी कृषि का योगदान, रुचि द्विवेदी का इंपेक्ट ऑफ स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स ऑन वूमेन इंटरपेन्योर आदि विषयों के रिसर्च प्रोजेक्ट हैं।

वहीं कॉलेजों के छह प्रोजेक्ट में बरेली कॉलेज की डॉ. बीनम सक्सेना और पुष्पेंद्र कुमार गंगवार, एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के डॉ. अरुण कुमार यादव व डॉ. आलोक कुमार सिंह, एसडीएम कॉलेज धामपुर की डॉ. अल्पना सिंह और वर्धमान कॉलेज बिजनौर के डॉ. मनीष कुमार गुप्ता हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: बिल्ड एक्सपो- सपनों के घर को कम लागत में सुंदर बनाने को मिलेंगे नए विकल्प

संबंधित समाचार