इंस्टाग्राम पर बिना थर्ड पार्टी एप के कर पाएंगे रील्स को डाउनलोड, आएगा नया अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मेटा की कंपनी इंस्टाग्राम जल्द अपने प्लेटफॉर्म पर नया अपडेट देने वाली है। जिसकी मदद से अब सभी यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी एप को इस्तेमाल करें इंस्टाग्राम की रील्स को डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें इस फीचर को पहले सिर्फ अमेरिका में लॉन्च किया गया था जिसे अब सभी देशों के यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है पर ध्यान रहे सिर्फ पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ही रील्स डाउनलोड हो सकती है। वहीं इस मामले में  इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने कहा कि आप अब किसी भी पब्लिक अकाउंट की रील को डाउनलोड कर पाएंगे। 

डाउनलोड हुई रील में जिस अकाउंट से रील डाउनलोड हुई है, वहां अकाउंट का वॉटरमार्क जाएगा.' बता दें, 6 महीने पहले अमेरिका में इस फीचर को रोलआउट किया गया था. अब यह सभी के लिए जारी होगा। इस अपडेट से पहले यूजर्स को किसी रील को डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना पड़ता था या उस रील को अपनी स्टोरी पर सेट करना और फिर स्टोरी को डाउनलोड करना था। 

ये भी पढे़ं- Instagram में नया फीचर देने जा रही है Meta, मैसेज रीड होने का नहीं चलेगा पता