रामपुर में इश्क चढ़ा परवान...सगे ममेरे भाई के साथ भागी युवती, तलाश शुरू
रामपुर, अमृत विचार। अजीम नगर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवती अपने रिश्ते के भाई के साथ फरार हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ी हुई है। गांव निवासी एक युवती का अपने ममेरे भाई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार सुबह युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। घर वालों ने युवती को घर से गायब देखा तो उनके होश उड़ गए।
इस दौरान परिजनों ने खामोशी के साथ युवती को गांव से लेकर रिश्तेदारों तक तलाश किया, लेकिन युवती का कहीं भी कोई सुराग नहीं लग सका। शक होने पर परिजनों ने आरोपी युवक का नंबर लगाना चाहा तो नंबर बंद मिला। इस दौरान परिजनों को यकीन हो गया कि युवती अपने ममेरे भाई के साथ ही भागी है। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरूकर दी है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में 11 दिसंबर को होगी सुनवाई
