संभल: बाइकों की टक्कर में घायल युवक को लात मारने पर विवाद, मौके पर जुटी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यातायात पुलिस ने किया हस्तक्षेप तो मामला निपटाने के शुरू हुए प्रयास, चंदौसी चौराहा के पास  हादसा

संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में चंदौसी चौराहा के पास शुक्रवार को दोपहर उस वक्त दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जबकि बाइकों की टक्कर में घायल हुए युवक को लात मारी गई। मौके पर आसपास के लोग जुट गए। यातायात पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो मामला निपटाने के प्रयास शुरू हो गए।

कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव चाचू नागल निवासी होतीलाल शुक्रवार को बेटे विनोद के साथ बाइक पर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने के लिए संभल आया। जैसे ही बाइक सवार पिता-पुत्र चंदौसी चौराहा के पास पहुंचे तो आगे चल रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें विनोद घायल हो गया।

आरोप है कि दूसरी बाइक पर सवार महेश निवासी आलम सराय ने विनोद को लात मार दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। आसपास के लोग भी जुट गए। मौके पर पहुंचे होमगार्ड जवान ने महेश की बाइक ले जाकर पुलिस बूथ पर खड़ी कर दी और यातायात पुलिस कर्मियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मामले को निपटाने के प्रयास शुरू हो गए। 

ये भी पढ़ें:- संभल: मकान के ताले तोड़ ढाई लाख के जेवर-नकदी चोरी

संबंधित समाचार