बरेली: बंदरों के झुंड का बुजुर्ग साधु पर हमला, काटकर किया घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बंदर हमला कर लोगों को घायल कर रहे हैं। वहीं फरीदपुर थाना क्षेत्र नगरिया कला गांव मठिया पर रहने वाले एक बुजुर्ग साधु भजन लाल पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया।

जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बंदरों को भगाया और आनन फानन में घायल साधु को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल साधु ने बताया कि वह आज सुबह अपनी मठिया पर बैठे हुए थे, तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल जिला अस्पताल में घायल साधु का उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: न टूटने वाले कांच तो आग में एक घंटे तक न जलने वाली प्लाई ने खींचा ध्यान

संबंधित समाचार