डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को अपने आवास पर प्रदेश के कई जिलों से आये लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके प्रभावी निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बताते चलें कि डिप्टी सीएम माह में कई दिन अपने आवास पर जनता की समस्याओं से रूबरू होते हैं,साथ ही जिलों के सम्बंधित अधिकारियों को जनता की समस्याएं स्थानीय स्तर पर समाप्त करने के निर्देश देते हैं।
