रुद्रपुर: गर्दन पर चाकू लगाकर लूटपाट करने के दो आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। 22 नवंबर को ग्राम महाराजपुर के स्कूटी सवार की गर्दन पर चाकू लगाकर नकदी और स्कूटी लूट का खुलासा करते हुए थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके कब्जे से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है। प्रारंभिक तफ्तीश में पता चला है कि आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
शनिवार को खुलासा करते हुए सीओ अनुषा बडोला और थाना प्रभारी ट्रांजिट कैंप विजेंद्र कुमार शाह ने बताया कि ग्राम महाराजपुर के रहने वाले अनुराग चौरसिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात्रि साढ़े सात बजे वह अपनी स्कूटी से फुलसुंगा मार्ग होते हुए घर लौट रहा था कि रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर गर्दन पर चाकू रखकर साढ़े बारह हजार की नकदी और स्कूटी को लूट लिया था। रिपोर्ट दर्ज होते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर शुक्रवार की देर शाम फुलसुंगा मार्ग पर घेराबंदी की।
इस दौरान ग्राम शाहपुर शेरगढ़ बरेली यूपी और आनंद विहार फुलसुंगा निवासी रवि प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या यूके-06 बीएफ-1142, साढ़े नौ हजार रुपये नकद और लूटा गया आईफोन बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि जब पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो रवि प्रकाश पर पंतनगर व ट्रांजिट कैंप थाने में पांच और सुमित पर दो मुकदमे पंजीकृत हैं। इसके अलावा पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है।
