Bahraich fire : आग लगने से तीन बीघा में गन्ने की फसल जली
मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के गंगापुर गांव में अज्ञात कारणों से गन्ने की फसल में आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक तीन बीघा गन्ने की फसल जल गई।
मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर के मजरा मिश्रापुर निवासी शंभू कुमार के गन्ने के खेत में शनिवार को देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन बीघा गन्ना की फसल जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को फैलने से रोका। आग लगने से हजारों की फसल जल गई है। घटना की सूचना राजस्व कर्मियों को दी गई। ग्राम प्रधान रमेश कुमार की सूचना पर क्षेत्र के लेखपाल ने क्षति का आंकलन किया गया।
ये भी पढ़ें -लखनऊ में 28 नवंबर से शुरू होगी सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैपियनशिप, तैयारियां पूरीं
