बहराइच: जिले में चला चेकिंग अभियान, धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लगे लाउडस्पीकरों को पुलिस ने उतरवाया

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर जिले में पुलिस की ओर से धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान बिना अनुमति के लगे ध्वनि विस्तारक को पुलिस ने उतरवा दिया। सरकार ने सभी जनपद के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि शासन का पत्र मिलते ही जिले के थानाध्यक्षों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए। सोमवार को कैसरगंज में सीओ कमलेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह की अगुवाई में अभियान चलाया गया।

इसके अलावा दरगाह, जरवल रोड, हुजूरपुर समेत अन्य थानों में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना अनुमति के अवैध रूप से लगे लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को धार्मिक स्थलों से उतरवाया गया। धार्मिक स्थलों में जिले के मंदिर और मस्जिद भी शामिल रहे।

उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले में निरंतर चलता रहेगा। ऐसे में धार्मिक स्थल के संचालक स्वयं भी अवैध रूप से लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतार सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा की दी बधाई, कही यह बड़ी बात...

संबंधित समाचार