MP: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के बाद पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई।़

ये भी पढ़ें - तेलंगाना: भाजपा का आरोप- विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए विज्ञापन दे रही कर्नाटक की कांग्रेस सरकार 

अधिकारियों ने बताया कि धार जिले के उमरबन गांव में रविवार शाम मोटरसाइकिल से घर लौटते समय एक दंपति और उनके नाबालिग बेटे पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। उमरबन पुलिस चौकी के प्रभारी प्रकाश अलावा ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से मुकेश (28) और उनकी पत्नी चंपा (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पेटलावद के पुलिस उपमंडल अधिकारी सौरभ तोमर ने बताया कि झाबुआ जिले में रविवार शाम को झावलिया गांव में अपने खेत में काम करते समय बिजली गिरने से लुंगजी कटारा नामक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सिलावड पुलिस थाने के उपनिरीक्षक अयूब शेख ने बताया कि बड़वानी जिले के जुनाझिरा गांव में रविवार दोपहर बिजली गिरने से 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है जिसके तहत सोमवार को मप्र में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है। 

ये भी पढ़ें - तेलंगाना चुनाव राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को नया आकार देगा: कैप्टन एन उत्तम कुमार रेड्डी

संबंधित समाचार