बरेली: ओटीएस योजना में 10 प्रतिशत भी नहीं पंजीकरण, सिर्फ तीन दिन बचे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

30 नवंबर तक योजना में पंजीकरण कराने में बकाया बिल में मिल रही छूट

बरेली, अमृत विचार। ओटीएस योजना में शत प्रतिशत छूट पाने के लिए अब उपभोक्ताओं के पास सिर्फ तीन दिन का समय बचा है। 20 दिन में अधिकारी 10 प्रतिशत भी पंजीकरण नहीं करा सके है। ऐसे में अब कुछ एसडीओ और जेई पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। योजना में पंजीकरण कराने पर बकाया बिल पर लगे ब्याज को शत प्रतिशत माफ किया जा रहा है।

शासन की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में पंजीकरण की रफ्तार काफी सुस्त चल रही है। अभी तक 10 प्रतिशत लोगों ने भी योजना में पंजीकरण नहीं कराया है। जबकि पहला चरण 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। दिसंबर से योजना में पंजीकरण कराने पर छूट का ग्राफ कम हो जाएगा। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 4 लाख 89 हजार 432 लोगों को योजना का लाभ लेना है, जिसमें से 27 नवंबर तक 35 हजार 166 लोगों ने ही पंजीकरण कराया है। जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 23 हजार 741 उपभोक्ता शामिल हैं। अब तक 20 करोड़ रुपये का बकाया बिजली का बिल भी पंजीकरण कराने के बाद जमा कराया गया है। जिसमें से 16 करोड़ रुपये ग्रामीण तो शहर में चार करोड़ रुपये जमा किया गया है।

अधिशासी अभियंता, एसडीओ और जेई को आदेश दिए गए हैं कि वह 30 नवंबर तक अधिक से अधिक योजना में लोगों के पंजीकरण कराएं। लापरवाही करने वाले अभियंताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। 30 नवंबर के बाद योजना का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। -अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता

ये भी पढ़ें- बरेली: जेवर और तीन लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ महिला फरार

संबंधित समाचार