बरेली: अटल सेतु को बदायूं रोड के पुल से जोड़ने की जगी उम्मीद...सुगम होगा सफर
साल 2018 में 7427.88 लाख रुपये की शुरू हुई परियोजना दो सालों से थी ठप
बरेली, अमृत विचार। चौपुला के अटल सेतु को पुराने बदायूं रोड के पुल से जोड़ने के लिए रुका हुआ काम फिर शुरू होगा। लोकसभा चुनाव में जनता के बीच यह मुद्दा न बने इसके चलते सरकार ने सोमवार को 14 करोड़ 96 लाख से अधिक के बजट को जारी करने की स्वीकृति दे दी है। अब जल्द ही अटल सेतु को पुराने चौपुला पुल से जोड़ने की उम्मीद जगी है।
सेतु निगम की ओर से दिसंबर से कार्य शुरू कराने की बात भी कही जा रही है। दरअसल, बदायूं से बरेली से हाेते हुए शाहजहांपुर की ओर जाने वाले लोगों की राह को आसान कराने के लिए 2018 में 7427.88 लाख रुपये की परियोजना शुरू की गई थी। इसके अटल सेतु को पुराने चौपुला पुल से जोड़ना है, जिससे बदायूं से आने वाले लोगों को शाहजहांपुर की ओर जाने के लिए शहर में फंसकर जाम से जूझना न पड़े। इसका काफी कार्य हो चुका है। इसमें 59 करोड़ 31 लाख 31 हजार रुपये खपाए जा चुके हैं, लेकिन 2021 में कार्य ठप हो गया था। पीली कोठी का मामला फंसने से दिक्कतें आईं थी। कोठी के स्वामी ने घर के ऊपर से निर्माण कार्य के लिए आपत्ति जताई थी, जिससे कार्य रुक गया था।
वहीं, पिछले काफी समय से बजट न होने की वजह से कार्य रुका हुआ था। यह मामला पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के संज्ञान में भी था। वहीं, सेतु निगम की ओर से भी बजट देने के लिए पत्राचार किए गए थे। आखिरकार सोमवार को शासन ने 14 करोड़ 96 लाख 57 हजार रुपये निर्माण कार्य के लिए जारी करने पर अनुमोदन कर दिया है, इससे उम्मीद है कि जल्द ही पैसा सेतु निगम को मिल जाएगा और निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने मुख्यमंत्री का जताया आभार....
अटल सेतु को पुराने चौपुला पुल से जोड़ने के लिए रुपये जारी करने के लिए किए गए अनुमोदन को लेकर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि कावंड़, गंगा स्थान मेला, उर्स आदि होने के कारण निर्माण कार्य बार-बार रोके जाने की वजह से परियोजना का कार्य प्रभावित रहा था। वन संरक्षित भूमि होने की वजह से पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की अनुमति लेने में थोड़ा समय लग गया। कोरोना के दौर में मार्च 2020 से जुलाई 2020 तक मजदूरों के न मिल पाने की वजह से भी कार्य बंद रहे, लेकिन पुनरीक्षित धनराशि मंजूर होने से उम्मीद है कि निर्माण कार्य तय समय में करा लिया जाएगा।
धनराशि जारी करने के लिए स्वीकृति होने की जानकारी मिली है। शासनादेश का इंतजार किया जा रहा है। पैसा आते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। दिसंबर में अटल सेतु को पुराने चौपुला पुल से जोड़ने का कार्य शुरू कराने के प्रयास हैं।- अरुण कुमार गुप्ता, उप परियोजना प्रबंधक सिविल
ये भी पढ़ें- बरेली: गांवों में जल्द बिछेगा सीसीटीवी कैमरों का जाल
