अयोध्या : प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को मिला सम्मान
अयोध्या, अमृत विचार। भारतीय स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कब और बुलबुल प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय कर्मडांडा से 20 बच्चों ने प्रतिभाग कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कक्षा 2 से 5 तक के इन मेधावियों में कब के लिए छात्रों व बुलबुल के लिए छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा कब और बुलबुल पर आधारित प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर दिए गए। कक्षा 2 से सिद्धार्थ धुरिया एवं अनिकेत व कक्षा तीन से हनी प्रतीक, मोहिनी, गगनदीप तथा कक्षा चार से अमन, अर्पित,आदर्श तिवारी, सौरभ, अभय पाल एवं कक्षा पांच से प्रतीक, मोनिका, सपना, नंदिनी, सुधांशु, अमन, स्वाती, शीतल स्नेहा ने प्रतिभाग किया। बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
ये भी पढ़ें -राम प्रवेश बने लखनऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चार अन्य जिलों के भी बदले अधिकारी
