संभल : जिले में धान खरीद की रफ्तार धीमी, लक्ष्य पाना मुश्किल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

क्रय केंद्रों पर धान बेचने नहीं पहुंच रहे किसान, 20 प्रतिशत ही हुई खरीद

संभल, अमृत विचार। जिले में क्रय केंद्रों पर लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 20 प्रतिशत धान खरीद हो सकी है। धान खरीद को लेकर कई एजेंसियों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। नोडल अधिकारी ने एजेंसियों को धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह में स्थिति नहीं सुधरी तो कार्रवाई हो सकती है।

जनपद में धान खरीद के लिए 55 क्रय केंद्र खोले गए थे। जिले को 7 लाख 50 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य मिला है। अक्टूबर की शुरूआत में क्रय केंद्रों पर किसानों की भीड़ नहीं दिखाई दी तो मोटा धान नहीं आने की बात कही गई। हालांकि आढ़तों पर रोजाना धान की खरीद होती रही। बाद में धान खरीद में थोड़ी तेजी आई। इस बीच अधिकांश किसानों ने खेत खाली कर दिए और धान बाजार में आ गया। फिर भी लक्ष्य के सापेक्ष 20 प्रतिशत ही धान खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर हो सकी। 

डिप्टी आरएमओ विजयता सिंह ने बताया कि पिछले दिनों नोडल अधिकारी अटल कुमार राय ने धान खरीद को लेकर समीक्षा की तो कुछ एजेंसियों की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। एफसीआई ने लक्ष्य के सापेक्ष महज 1.87 प्रतिशत, यूपीएसएस ने 8.18 प्रतिशत, पीसीएफ ने 17.66 प्रतिशत, पीसीयू ने 22.99 प्रतिशत, खाद विभाग ने 30.04 प्रतिशत धान खरीद की। नोडल अधिकारी ने एजेंसियों को धान खरीद की स्थिति सुधारने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

स्थिति बेहतर नहीं होने पर कार्रवाई हो सकती है। इस समय सरकारी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा है। केंद्रों के प्रभारी किसानों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे साफ है कि एजेंसियों की स्थिति में सुधार और जिले का लक्ष्य पूरा होना किसी चुनौती से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें:- संभल: नीलगाय से टकराई एडीजे की कार, बड़ा हादसा बचा

संबंधित समाचार