रायबरेली : रोडवेज बस की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत, मांग रहा था भीख 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। बछरावां बस स्टैंड पर भीख मांग रहे 4 वर्ष के बच्चे की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार क्यों भीख मांग रहा था तथा बस चालक ने कैसे बच्चे को नहीं देखा। 

बछरावां कस्बे में बस स्टैंड पर प्राइवेट चार पहिया वाहनों की भरमार लगी रहती है, कस्बे के कुछ लोगों के चार पहिया वाहन तथा बाजार आने जाने वाले लोगों के अवैध पार्किंग के चलते स्टैंड के अंदर बसों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते बस स्टैंड के अंदर यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो जाती है। इसी में भीख मांगने वालों का भी तांता लगा रहता है। बुधवार को लखनऊ से आ रही फतेहपुर डिपो की बस संख्या यूपी 41 एटी 4568 जैसे ही बछरावां बस स्टैंड के पर पहुंचने लगी, सामने भीख मांग रहे एक चार वर्षीय मासूम पीतांबरी पुत्र पप्पू निवासी मलिन बस्ती कस्बा बछरावां बस के अगले पहिए की चपेट में आ गया। जिसके चलते मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बस को कब्जे में लेकर चालक एवं परिचालक को थाने लेकर गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

ये भी पढ़ें -हरदोई में पुलिस ने 5.56 लाख रुपये का गबन करने वाले डाकपाल को किया अरेस्ट

संबंधित समाचार