UP news : कांग्रेस यूपी चीफ अजय राय का बड़ा बयान, कहा - लंबे समय तक टाली नहीं जा सकती जाति जनगणना
कानपुर देहात में पाल समाज के सम्मेलन में बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
कानपुर देहात, अमृत विचार। आने वाले समय में दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी आदि समाज के लोगों को राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के लिए इकठ्ठा होना पड़ेगा। जाति जनगणना को भारत के विकास के लिए लंबे समय तक टाला नहीं जा सकता है। कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागेदारी होगी।
यह बात बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने शिवली क्षेत्र के देवीपुर गहलों में पाल समाज के सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि आज किसान, मजदूर, बेरोजगार, छात्र, व्यापारी, परिवर्तन के लिए आतुर हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आज मेरे पास समय की कमी है। शीघ्र ही वह कानपुर देहात आकर कार्यक्रमों का आयोजन कर इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान करेंगे। कार्यक्रम सयोजक कैप्टन इंदर पाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि दलित और पिछड़ों की लड़ाई कांग्रेस ही लड़ रही है। ऐसे में वह पिछड़ों के बीच जाकर कांग्रेस का प्रचार-प्रसार करें।
जिलाध्यक्ष नरेश कटियार ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद की प्रत्येक समस्या पर लगातार संघर्ष किया गया है। आज जनपद के लोग कांग्रेस को जनता का हितेषी और आंदोलनकारी मानते हैं, जो कांग्रेस की उपलब्धि है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वासुदेव पाल व संचालन रोहित कटियार ने किया। इस मौके पर अंशू तिवारी, समीम कुरैशी, सगीर अहमद, डीपी राठौर, सगीर अहमद, मनोज वर्मा, विकास अवस्थी, नीतम सचान, सुनील पांडेय समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच मेगा कांटेस्ट : मिस बहराइच अनुष्का व मिसेज बहराइच बनीं प्रीति
