लखनऊ विश्वविद्यालय में एनएसयूआई छात्र संगठन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में आज गुरुवार को एनएसयूआई के नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से ईकाई अध्यक्ष शुभम खरवार, एनएसयूआई विश्वविद्यालय प्रभारी अहमद रज़ा खान, प्रदेश महासचिव लालू कन्नौजिया और आर्यन मिश्र, शहर अध्यक्ष प्रिंस प्रकाश, पूर्व इकाई अध्यक्ष विशाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

इकाई अध्यक्ष शुभम खरवार का कहना है कि एनएसयूआई सदैव छात्र हितों के लिए सर्वोपरि रही है। छात्रों के लिए सदैव काम करती आई है और नए पदाधिकारियों से उम्मीद है कि वह भी इस विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

इस कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी जैसे इकाई उपाध्यक्ष विकास पटेल, राणा सुधांशु शर्मा, महासचिव अंकुश चौहान, प्रीतम मौर्य, आनंद दिवाकर, सचिव अमित यादव, अरसलान, गोपी और सहसचिव सलिल रंजन, देविस्ट त्यागी, आयुष कनौजिया, कृष यादव, शशांक पांडे, यश चौबे, रितेश, शिवम, सोशल मीडिया अध्यक्ष हर्षित शुक्ला, सोशल मीडिया उपाध्यक्ष हरमन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: दो किलोमीटर की सड़क में तीन जगह लगता है जाम, जनता में आक्रोश, बनाया अधिकारियों को घेरने का प्लान!

संबंधित समाचार