मुरादाबाद: राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूफी अम्बा प्रसाद के नाम पर बनाया जाए स्टेडियम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन मूवमेंट के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इसके माध्यम से राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सूफी अम्बा प्रसाद के नाम पर स्टेडियम बनाने की मांग की।  

संगठन के महासचिव मो. तंज़ीम शास्त्री एडवोकेट ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान क्षेत्र के गरीब बच्चों के खेलने का मैदान है जिसे बिना ज़रूरत छोटा कराया जा रहा है। अगर यह स्टेडियम बना दिया जाएगा तो गरीब बच्चो को अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा। फ़िरोज़ खान का कहना है कि राजकीय इण्टर कॉलेज की  बिल्डिंग में केवल 250 के क़रीब या उससे कुछ अधिक ही छात्र हैं। इसमें  2000 छात्र छात्राएं पढ़़ सकते हैं। इस दौरान तारिक़ अनवर,चौधरी अब्दुल समद, ज़ुबैर अली, मुजाहिद पठान, साहिल शम्सी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढें- मुरादाबाद : पर्वतारोही विपिन सैनी की 2024 में खारदुंगला लेह फतह करने की तैयारी, साइकिल से तय करेंगे सफर

संबंधित समाचार