UP weather : बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच कई शहरों में बारिश का अलर्ट, ऐसा रहेगा मौसम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बीते एक हफ्ते से राजधानी दिल्ली समेत यूपी के कई शहरों में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा है। दिसंबर माह के पहले दिन यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत कई शहरों की हवा बेहद ख़राब स्थिति में पहुँच गई है। इसके बीच मौसम विभाग ने कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने से प्रदूषण के स्तर में कमी आने की उम्मीद है।   

मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महोबा, कानपुर, वाराणसी, जौनपुर, अमेठी, लखनऊ, उन्नाव में बारिश होने की सम्भावना है। बारिश से ठंड बढ़ेगी लेकिन हवा में मौजूद प्रदूषण के स्तर में कमी भी आएगी। पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड लगातार एनसीआर समेत कई शहरों के वायु गुणवत्ता के आंकड़े जारी कर रहा है।    

ये भी पढ़ें -UP Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, अनुपूरक बजट पर आमने-सामने होंगे सीएम योगी और अखिलेश

संबंधित समाचार